महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफा देने के पीछे छिपी है ये बड़ी साजिश
इस वक्त महाराष्ट्र के चुनावी दंगल से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के अजित पवार ने आज मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर हरिभाऊ बागडे ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का फ्लोर टेस्ट बुधवार शाम 5 बजे कराया जाए, साथ ही कहा कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के बजाय लाइव कैमरे की निगरानी में होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही अजित पवार भी सक्रिय दिखे,जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या आप इस्तीफा देंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि फिलहाल इस मुद्दे पर मुझसे बात मत करो।
हालांकि, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया। अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बड़ा ऐलान कर सकते हैं।