पीएम मोदी के काफी करीब है ये महिला जो बुर्के में कैमरा छिपाकर शाहीन बाग में पकड़ी गई
जैसे जैसे दिल्ली में चुनाव करीब आ रहे है वैसे वैसे नागरिकता बिल को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है ,बात करे शाहीन बाग की तो बीते दिनों कई बार हुई फायरिंग की घटना के बाद फिर संदिग्ध महिला के बुर्का में कैमरा छिपाकर धरनास्थल पर पहुंचने से हड़कंप मच गया। अब ये बात है कि ये महिला कौन है, बुधवार दिन में बुर्का पहने एक महिला जब शाहीन बाग प्रदर्शनस्थल की सिक्योरिटी के पास पहुंची तो चेकिंग में उसके पास से कैमरा निकला।
जब जांच कर रही महिलाओं ने उससे नाम पूछा तो उसने अलग नाम बताया। जब उससे आईडी दिखाने को कहा गया तो उसने मना कर दिया। फिर जब महिलाओं ने दबाव डाला तो उसने आईडी निकाली जिसमें उसका नाम गुंजा कपूर था।
इसके बाद वहां मौजूद पुलिस पहुंची और गुंजा को निकालकर वहां से ले गई। पुलिस पूछताछ में गुंजा ने बताया कि उसे डर था कि बिना बुर्का पहने उसे वहां वीडियो बनाने नहीं दिया जाएगा, इसलिए वो बुर्का पहनकर आई थी।
गुंजा एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। गुंजा ने अपने ट्विटर वॉल पर अटल जी की फोटो लगा रखी है और उसके कई भाजपा नेताओं के साथ भी फोटो हैं। गुंजा लगातार अपने ट्विटर अकाउंट से शाहीन में हो रहे प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल सरकार को दोष देती रही है।