पाकिस्तान के विरूद्ध अमेरिका ने उठाया यह कठोर कदम, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान को चौतरफा दबाव का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि चीन ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है।
अभी कुछ ही दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद रोक दी थी। अब पाक के खिलाफ एक बड़ा कदम उठा लिया है।
अमेरिका ने पाकिस्तान के नागरिकों की वीजा अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दी है। बताया गया कि वीजा को 5 साल से 3 महीने करने की यह घोषणा पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी लागू होगी। जी हां, वीजा अवधि घटने से पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। अमेरिका पहले भी पाकिस्तान को आतंकी ठिकानों को नष्ट करने तथा आतंकवाद पर लगाम लगाने का निर्देश दे चुका है। ऐसे में अब बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के नागरिकों की वीजा अवधि में जबरदस्त कटौती कर दी है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा आवेदन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई हैै। जहां पहले पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा आवेदन के लिए 160 डॉलर अदा करने पड़ते थे, वह यह राशि बढ़ाकर 192 डॉलर कर दी गई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलों में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।