इस रिपोर्ट ने किया खुलाया, भारत में 77 प्रतिशत लोगों की नौकरी है खतरे में
इंटरनेट डेस्क। भारत में बेरोजगारी की समस्या हमेशा ही एक गंभीर समस्या रही है और इसके बारे में सरकार और जनता हर कोई चिंतित है। भारत में नौकरी तलाशने वाले लोगों की संख्या हमेशा उच्च रही है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में तीन चौथाई से ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में है।
इंटरनैशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने लगाया है कि भारत में 2018 में बेरोजगारी की दर 3.5 प्रतिशत है और 3.5 प्रतिशत ही बनी रहेगी। लेकिन इसके बाद भी यह चिंता का विषय है क्योंकि भारत में 77 प्रतिशत रोजगार 'असुरक्षित' बने रहेंगे। वही अगर अपने पड़ोसी देश चीन की बात करे तो चीन में वर्तमान में बेरोजगारी दर 4.7 प्रतिशत है जो बढक़र 4.8 रहेगी।
लेकिन अगर रोजगार के असुरक्षित होने की बात करे तो चीन में भारत से कम केवल 33 प्रतिशत रोजगार 'असुरक्षित' की श्रेणी में रहेंगे।
आईएलओ के डेटा के अनुसार दुनिया में इस साल तकरीबन 1.4 अरब लोग असुरक्षित रोजगार की श्रेणी में हैं और इसमें से अकेले भारत में 39.4 करोड़ यानी एक चौथाई से ज्यादा लोग शामिल है।
फरवरी तक भारत में लगभग 31 मिलियन बेरोजगार युवा हैं, जबकि 2018 में नौकरी निर्माण की संख्या अनुमानित 6,00,000 तक सीमित है।