बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम बनाने के लिए विपक्ष को एकजुट करेगा हरियाणा का यह दिग्गज नेता
भारतीय राजनीति से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि देवी लाल की 105वीं जयंती पर आयोजित रैली के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल यानि के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव-2019 के बाद मायावती ही देश की प्रधानमंत्री बनें। इस काम के लिए उनकी पार्टी के तमाम नेता जुट चुके हैं। मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तमाम विपक्षी दलों से बातचीत जारी है।
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 10 साल की कैद काट रहे ओम प्रकाश चौटाला पैरोल पर दो सप्ताह के लिए जेल से बाहर हैं। करीब चार साल बाद बड़े सार्वजनिक मंच से हुंकार भरते हुए चौटाला ने कहा कि अगर पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरी देना गुनाह है, तो वह यह गुनाह हर बार करेंगे चाहे उन्हें फांसी पर ही क्यों ना चढ़ना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाया। कांग्रेस की रणनीति इनेलो को खत्म करने की थी, लेकिन मेरी गैर मौजूदगी में हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती दी है। ओमप्रकाश चौटाला 18 अक्टूबर को दोबारा जेल चले जाएंगे।
चौटाला की रैली में शामिल गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, देश बर्बादी की कगार पर आ चुका है। देश की सुरक्षा का मखौल उड़ाया जा रहा है। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को कोसने वाली बीजेपी को अब खुद शर्म करनी चाहिए।
रैली के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि राज्य में इनेलो-बसपा की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर हरियाणा में इनेलो से गठबंधन किया है।