तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने एक-दूसरे से की लम्बे अर्से के बाद मुलाकात
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की आज एक ख़ास मोके पर मुलाकात हुई | आपको बता दे की काफ़ी दिनों से दोनों भाईयों में तकरार चल रही थी | और ये तकरार लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल में टिकट बंटवारे को लेकर थी, इसी के चलते तेज प्रताप नाराज थे।
तेज प्रताव यादव के जन्मदिन का दिन दोनों भाईयों की तकरार के अंत का भी दिन बना| तेजस्वी ने भाई को दी बधाईयाँ और साथ में केक भी काटा| दोनों ने तकरार की बात को भी गलत ठहराया|
तेज प्रताप को जन्मदिन की बधाई देते हुए तेजस्वी ने ट्वीट भी किया, भाई को कृष्ण बताया|