राजतिनि के बहुत बड़े मास्टरमाइंड है मोदी कैबिनेट के ये नेता, तभी तो....
बात करे कोरोना कहर की तो जब लॉकडाउन में देश की गरीब जनता को खाने को नहीं मिल रहा था तब कई नेता गायब थे, उसी में से एक हमारे गृहमंत्री भी लंबे समय तक गायब रहे, ट्रंप की यात्रा के बाद ऐसा लगा जैसे वे मार्गदर्शक मंडल में चले गए, कई रिपोर्ट में सवाल उठे कि आखिर गृहमंत्री जी कहां गायब हैं। कई लोग उनकी गंभीर बीमारी का कयास लगाने लगे थे, हालांकि, बाद में गृहमंत्री ने खुद ही इसका खंडन किया कि वे बीमार नहीं हैं और पूरी तरह सलामत हैं।
वही समय समय था जब लोग पैदल अपने घर भाग रहे थे,भूख से मर रहे थे,लेकिन देश का गृह विभाग अपने मुखिया समेत गुमशुदा हो गया था, वही जो नेता गायब थे, जिनका लंबे समय तक कहीं पता नहीं चला, वे अब वोट लेने के लिए वर्चुअल रैली कर रहे हैं। जिन वोटरों की जान बचाने की जरूरत नहीं समझी गई, उनके वोट फिर से जरूरी होने जा रहे हैं।
आपको बता दे बहुत जल्द बिहार और बंगाल और कई राज्यों में चुनाव होने वाला है, और जिस तरह से गृहमंत्री जी वर्चुअल रैली कर रहे है, इससे साफ पता चलता है कि इस मुश्किल समय में भी राजनीति को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।