ये है दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत संसद भवन, नंबर 1 की खूबसूरती है बेमिसाल
पॉलिटिक्स डेस्क। किसी भी देश की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग संसद भवन ही कहलाती है, जिसकी सुरक्षा में उस देश के बेहतरीन कमांडो और फोर्सेज तैनात की जाती है। दोस्तों पूरी दुनिया में कई संसद भवन ऐसे भी है, जो काफी खूबसूरत नजर आते हैं। आज हम आपको दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत संसद भवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.ब्रिटेन का संसद भवन
ब्रिटेन स्थित पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर दुनिया का सबसे खूबसूरत संसद भवन माना जाता है। थेम्स नदी के किनारे बने इस पार्लियामेंट हाउस को चार्ल्स बेरी और अगस्टस वेल्बी पुगिन ने डिजाइन किया था। इस खूबसूरत संसद भवन को साल 1987 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया है।
2.श्रीलंका का संसद भवन
दूसरे नंबर पर श्रीलंका का संसद भवन आता है, जिसका नक्शा श्रीलंकन वास्तुविद जोफ्री बावा ने बनाया था। दोस्तों इस भवन के सारे दरवाजे चांदी जैसे चमकीले हैं, साथ ही यह एक झील के पास बना है जो उसकी सुंदरता को और अधिक बढ़ा देता है।
3.बांग्लादेश का संसद भवन
तीसरे नंबर पर एशियाई देश बांग्लादेश का संसद भवन आता है, जो ढाका में एक आर्टिफिशियल झील के किनारे बना है। इस भवन के भीतर 8 इमारतें आपस में जुड़ी हुई हैं।