बॉलीवुड के इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा, आखिर अभी तक केरल में क्यों नहीं बनी मोदी की सरकार
जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म सत्यमेव जयते के सीक्वल बनाने की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार के दिन कर दी गई। फिल्म सत्यमेव जयते पिछले साल रिलीज हुई थी और यह दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार के दिन जॉन अब्राहम बुक द गॉड हू लव्ड मोटरबाइक की लॉन्चिंग में शामिल हुए। इवेंट के दौरान जॉन अब्राहम ने केरल की राजनीति पर खुलकर बातचीत की।
जॉन अब्राहम से सवाल किया गया कि केरल आपका पैतृक राज्य है और वह अभी तक मोदी केंद्रित क्यों नहीं बन सका।जॉन अब्राहम ने बताया कि केरल एक ऐसा जगह है जहां हर धर्म के लोग बिना किसी परेशानी के और शांति पूर्वक रहते हैं, केरल सबसे बड़ा उदाहरण है जहां सभी धर्म के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। यही कारण है कि केरल आज तक मोदी केंद्रित नहीं हो सका।
बता दें कि वर्तमान में केरल में कांग्रेस एवं यूडीएफ गठबंधन की सरकार है। जॉन अब्राहम भी केरल के निवासी हैं, और उन्हें केरल से बहुत प्यार है। वहां हर धर्म के लोग बिना किसी परेशानी के और शांति पूर्वक रहते हैं। यही कारण है कि केरल काफी खूबसूरत है।