एक बार फिर से नागरिकता बिल को लेकर दिल्ली का माहौल गर्म हो गया है, जाफराबाद में हुई हिंसा में वहां के डीसीपी अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के लिए बता दें उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। यही वजह है कि दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। गौतम गंभीर ने स्पष्ट कहा कि यदि हिंसा को भड़काने के पीछे भाजपा नेता कपिल मिश्रा जिम्मेदार है, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

यह फर्क नहीं पड़ता कि हिंसा भड़काने वाला नेता कांग्रेस का है या आम आदमी पार्टी का या फिर किसी और पार्टी का। उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। जानकारी के लिए बता दें हाल ही में बीजेपी सांसद कपिल मिश्रा ने बयान दिया था कि वह सभी प्रदर्शनकारियों को 3 दिन की मोहलत देते हैं। 3 दिन में वह सड़कों को खाली कर दें, यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बाद अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आएंगे।

कपिल मिश्रा का यही बयान सुनकर प्रदर्शनकारी भड़क उठे और उन्होंने हिंसा करना शुरू कर दी। हालांकि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में इस हिंसा को डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को प्रभावित करने के लिए साजिश बताया गया है तथा इस पर विस्तृत जांच जारी है। हिंसा के दौरान अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 105 लोग घायल हो गए हैं। सुबह खबर आई कि ब्रह्मपुरी इलाके में फिर से दो पक्षों में जमकर झड़प हुई।

Related News