दिल्ली चुनाव : प्रचार बंद होने से पहले अमित शाह ने जनता से कही ऐसी बात, जिससे राजनीति में मचा बबाल
बस आज शाम के बाद से दिल्ली चुनाव को लेकर प्रचार बंद हो जायेगा,दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जहां 8 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। बात करे बीजेपी की तो प्रचार बंद होने से पहले सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि, झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए।
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।”
इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने अमित शाह का समर्थन करते हुए दिखे तो कोई केजरीवाल का समर्थन करते दिखे है। केजरीवाल द्वारा दी जा रही फ्री सुविधाओं पर एक यूजर ने लिखा कि, “दिल्लीवासी तय करें कि असल में गरीबों का भला करना है या खुद गरीब बन कर सरकार पर फ्री का लोड डालना है।”