राजयसभा में भी बिल के पास होने से भड़क उठी सोनिया गांधी, दे डाला ये बड़ा बयान
नागरिकता संशोधन बिल को राज्यसभा में मंजूरी मिल गई है। बुधवार को इस बिल को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया था। इसके बाद बिल पर लंबी चर्चा हुई और विपक्ष ने इसका विरोध भी काफी किया। लेकिन फिर भी आखरिकार इस बिल को मंजूरी मिल गई लेकिन विपक्ष सांसदों को ये फैसला मंजूर नहीं था। कांग्रेस इस बिल के हमेशा से खिलाफ है और इसके बाद सोनिया गांधी भड़क गई है।
राज्यसभा में 125 सांसदों का मिला समर्थन
बिल के समर्थन में 311 सांसद थे और इसके खिलाफ 80 संसद सदस्य है। इसलिए इस बिल को राज्यसभा में हरी झंडी बिल गई थी। जब वोटिंग हुई तब इसके विरोध में 105 सांसद थे जबकि 125 सांसद इसके समर्थन में थे। इस बिल को लेकर राज्यसभा में काफी बहस भी हुई लेकिन फिर भी इस बिल को सपोर्ट मिला और मंजूरी मिल गई।
जानें क्या बोलीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी इसके बाद काफी भड़क गई और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया और कहा कि भारत के संवैधानिक इतिहास में काला दिन है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के बहुलतावाद पर तुच्छ सोच वाली ताकतों की जीत है। इसके खिलाफ कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेगी।