ये पॉलिटिकल लीडर्स पहनते हैं सबसे महंगे कपड़े, जानिए नाम
नेता हमेशा सादे धोती-कुर्ते और सूती साड़ियों में नजर आते हैं लेकिन बेहद सिंपल दिखने वाले इन कपड़ों की कीमत काफी अधिक होती है। कई नेता अपने कपड़ों पर काफी पैसा खर्च करते हैं जिनमे नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी जैसे नेता शमिल है।
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रेसिंग सेन्स के कारण दुनिया भर में फेमस हैं। उन्हें इस बात के बारे में अच्छे से पता है कि कब कैसे कपडे पहनने हैं। मोदी ने एक बार ऐसा सूट पहना था जो 4 करोड़ 31 लाख रुपये में बिका था।
सोनिया गांधी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष रही सोनिया गांधी भी अपने लिए साड़ियां सोच समझ कर चुनती है। वे हमेशा ऐसी साड़ियां पहनती हैं जो दिखने में बेहद सिंपल होती है लेकिन ये सारी साड़ियां डिजाइनर होती है। उनकी डिज़ाइनर नीरू कुमार हैं।
बड़ा रहस्य : संजय गांधी की हत्या के पीछे था इंदिरा गांधी का हाथ
राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में रहते है। एक बार उन्होंने इतनी महंगी जैकेट पहनी जिसे देख सब हैरान रह गए। ये जैकेट ब्रिटिश लग्ज़री फ़ैशन हाउस 'बरबरी' की है, जिसकी कीमत 995 डॉलर है। जो भारतीय रुपयों में होते हैं 63 हज़ार 400 रुपए।
इस अभिनेता की बेटी से राजीव की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी
मायावती
मायावती को जूतों का बहुत शौक है। वह अपने कपड़ों के साथ इतना एक्सपेरिमेंट ना करें लेकिन फुटवेयर का खास ध्यान रखती हैं।