मोदी की इजरायल यात्रा से इंडियन आर्मी को मिले ये विध्वंसक हथियार
इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2017 में इजरायल की यात्रा की थी। इसी के साथ इजरायल की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया। इस दौरान भारत और इजरायल के बीच कुल 7 समझौते हुए जिससे भारत को बेमिशाल फायदे हुए।
विशेषकर मोदी के इजरायल दौरे से भारतीय सेना को काफी मदद मिली। संसदीय रिपोर्ट के अनुसार, रूस और अमेरिका के बाद भारत इजरायल से ही सबसे ज्यादा खरीदता है। मार्च 2016 तक मात्र 3 सालों में भारत और इजरायल के बीच 7600 करोड़ रूपए की रक्षा डील हुई।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा के दौरान 965 करोड़ रूपए में मिसाइल बराक खरीदने के सौदे की मंजूरी दी। बराक मिसाइल दुश्मन की मिसाइल को मात्र आधे किमी. के दायरे में भी खत्म करने में सक्षम है। यहां तक मोदी ने इजरायल से 8,356 स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 321 लॉन्चरों को 52.5 करोड़ डॉलर खरीदने का निर्णय लिया। स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल का निशाना अचूक होता है, इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान होता है। स्पाइक की रेंज 1.5 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक होती है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इजरायल से 10 हेरॉन टीपी यूएवी भी खरीदने की मंजूरी दी, जिसकी कीमत 2680 करोड़ रुपए है। यहां तक कि इजरायली तकनीक के जरिए पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगते ही आतंकियों का सीमा में घुसना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा।