इंटरनेट डेस्क। 8 नवंबर 2016 का दिन कोण भूल सकता है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे अचानक 500 और 1000 नोट बंद करने का फैसला सुनाया था। मोदी के इस फैसले से पूरा देश सदमे में आ गया था। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 1000 पुराने नोट बदलने का समय दिया था।

नोटेबंदी के बाद भी मोदी सरकार काला धन बाहर लाने में असफल रही। नोटबंदी से अर्थव्‍यवस्‍था पर असर तो पड़ा है बल्कि आम आदमी को भी इसकी वजह से कई फायदे और नुकसान हुए हैं। तो आज हम आपको नोटबंदी के तीन फायदे बताने जा रहे है -

1. होम लोन सस्ता हुआ

चीफ इकोनॉमिस्‍ट डी.के. जोशी के अनुसार नोटबंदी ने होम लोन सस्‍ता करने में काफी हद तक मदद की है। नोटबंदी की वजह से बैंकों में काफी बड़ी मात्रा में डिपोजिट हुआ है। इसका फायदा बैंकों ने आम आदमी को सस्‍ते कर्ज के तौर पर दिया है। ये इसी से साबित होता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल हाउसिंग दरों में 3 फीसदी तक कमी आई है। पिछले साल ये दरें जहां 10.5 से लेकर 12 फीसदी तक थीं, अब ये 8 से 9 फीसदी तक आ गई हैं।

2. महंगाई पर लगाम कसी

नोटबंदी की वजह से महंगाई पर भी लगाम लगी। इकोनॉमिस्‍ट डी.के. जोशी का कहना था कि अवैध पैसे को खपाने के लिए फिजूलखर्ची ज्यादा होते थे। इसकी वजह से सामान की कीमतें बढ़ती हैं। नोटबंदी के चलते कुछ हद तक यह पैसा सिस्‍टम में वापस आया है। इसके साथ ही सरकार ने डिजिटल इंडिया को फायदा पहुंचाया।

3. कैशलेस ट्रांजैक्‍शन बढ़ा

नोटबंदी के चलते कैशलेश ट्रांजैक्‍शन बहुत ज्यादा बढ़ा। इस दौरान paytm समेत अन्य अप्प को काफी फायदा पंहुचा। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर, 2016 में जहां कैशलेस ट्रांजैक्‍शन का आंकड़ा 67.2 करोड़ था, वह फरवरी, में 76.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Related News