पूरा देश इस समय कोरोना की चपेट में है। अब तक कोरोना के 1600 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कुछ इलाके ऐसे हैं जहाँ कोरोनावायरस सबसे अधिक फैल रहा है और आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं। आप लगातार खबरों में देख-पढ़ रहे होंगे कि दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लेकिन ये पूरे इलाके कोरोना से ग्रस्त नहीं हैं बल्कि कुछ खास जगहों पर ही कोरोना का असर ज्यादा है।

निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात, दिल्ली
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना पॉजिटिव मिलने से डर का माहौल फ़ैल गया है। मरकज से निकले 10 जमातियों की मौत हो चुकी है। 700 जमातियों को क्वारनटीन किया गया है। 334 जमाती अस्पताल में हैं जिनमें से 24 कोरोना संक्रमित हैं।

दिलशाद गार्डन, दिल्ली
सऊदी से लौटी एक महिला जो दिलशाद गार्डन में रहती है की दो बेटियां, महिला का भाई, मां और एक डॉक्टर को कोरोना हो गया। इसके बाद जिन जिन लोगों से महिला मिली है उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। उस से मिलने वाले 900 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

नोएडा, उत्तर प्रदेश
यहां अबतक 38 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। इनमे से अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री है। नोएडा में एक ही कंपनी के 16 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने पर कंपनी को सील कर दिया गया है।

मेरठ, उत्तरप्रदेश
मेरठ में कोरोना से जुड़े 19 मामले सामने आ गए है। जिनमे 9 लोग एक ही परिवार के हैं। बीते 48 घंटों में मेरठ में 19 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


मुंबई, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना का केंद्र बना हुआ है। सिर्फ मुंबई में अब तक संक्रमित 8 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 300 से ऊपर पर पहुंच गई है, जिनमें से करीब 151 मुंबई के मामले हैं।

पुणे, महाराष्ट्र
पुणे में 3 नए केस सामने आए हैं, जबकि पुणे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के पास पहुंच चुकी है। कई मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है।

भीलवाड़ा, राजस्थान
जस्थान में भीलवाड़ा कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिलों में से एक है। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 83 है, जिनमें से 26 अकेले भीलवाड़ा के थे। दो लोगों की मौत भी हुई है।

अहमदाबाद, गुजरात
गुजरात में अबतक कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन मौते अकेले अहमदाबाद में हुई है। अहमदाबाद में फिलहाल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें से 14 विदेश से आए थे, दो दूसरे राज्यों से आए थे और सात लोकल संक्रमण की वजह से प्रभावित हुए।

कासरगोड, केरल
कासरगोड में एक दिन में ही 34 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई।जिले में 165 से ज्यादा कोरोना पॉजिटीव केस की पुष्टि हो चुकी है। इस जिले को अब हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पथनामथिट्टा, केरल
केरल के पथनामथिट्टा में केरल सरकार की वेबसाइट के मुताबिक पथानामथिट्टा में 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 3 सदस्यों का एक परिवार यहां इटली से आया था, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालाकिं उन्हें डिस्चार्ज किया जा चूका है। एक ही परिवार के पांच लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Related News