भारतीय सेना के पास कई आधुनिक हथियार और परमाणु बम आदि भी जखीरे में शामिल हैं। लेकिन भारत परमाणु बम का हथियार तब तक नहीं करेगा जब तक कि सामने वाला देश पहल ना करे।

पाकिस्तान पीएम इमरान खान भारत को कई बार परमाणु युद्ध की धमकी देते नजर आए हैं। भारत पाकिस्तान से युद्ध करने के लिए भी तैयार है लेकिन शांति को बनाए रखने के लिए भारत किसी युद्ध की पहल नहीं करता है।

इमरान खान की हैं 5 नाजायज संतानें! जिनमे भारतीय भी शामिल

परमाणु बम काफी खतरनाक होते हैं और कई देशों के पास ये बम है। इन बम से जान माल का काफी नुकसान होता है। लेकिन परमाणु बम से हमला ऐसे ही नहीं किया जा सकता। इसके लिए खास परमिशन लेने की जरूरत होती है।

कभी इस बॉलीवुड अभिनेत्री के प्यार में पागल थे पाक पीएम इमरान खान

प्रधानमंत्री के पास भी ऐसा कोई बटन नहीं होता जिसे दबाकर परमाणु मिसाइल अपने निशाने कि ओर बढ़ जाए लेकिन भारत के पीएम के पास स्मार्टकोड होता है जिस से वो ये आदेश दे सकते हैं कि परमाणु बम से हमला किया जाए। ये फैसला काफी खास होता है और कैबिनेट या कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी और चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी एंवराष्ट्री सुरक्षा सलाहकार से सलाह लेकर ये फैसला लिया जा सकता है।

Related News