इंतिजार ख़त्म क्योकि निर्भया के दरिंदों को फांसी पर लटकने के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला
अब वो समय आ गया कि जल्द से जल्द अब निर्भया बलात्कार को फांसी मिले, आपको बता दे निर्भया बलात्कार और हत्या मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट तय करेगा कि दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया जाए या अलग-अलग। दरसअसल, केंद्र सरकार ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि चारों दोषी न्यायिक तंत्र का गलत फायदा उठा कर फांसी को टालने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि किसी एक दोषी की याचिका पेंडिंग होने के कारण शेष तीन दोषियों की फांसी पर भी ब्रेक लग जाता है। ऐसे में सरकार का कहना है कि दोषियों को राहत नहीं दी जा सकती।
निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चार दोषियों विनय, पवन, अक्षय और मुकेश को पहले 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी। लेकिन दोषियों ने कानून दांव पेंच का प्रयोग कर फांसी रोकवा ली थी। जिसके बाद दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करते हुए दोषियों के 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया था। लेकिन दोषियों ने एक फिर पैंतरेबाजी कर मौत की तारीख को टाल दिया।