एक बैठक के दोरान संयुक्त अरब अमीरात के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के राज्य मंत्री उमर सुल्तान अल ओलामा ने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की जमकर तारीफ की। भूराजनीति की जंग में वैश्विक मंच पर भारतीय विदेश नीति को जयशंकर ने जिस तरह पेश किया है उससे वे प्रभावित हैं।

भारत, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात मिलकर कर सकते हैं काम
उमर सुल्तान अल ओलामा ने कहा कि यदि UAE भारत के साथ काम करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह अमेरिका के साथ काम नहीं कर सकता है। 'हम तीनों मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं। I2U2 समूह इसका बेहतर उदाहरण है।'

दिल्ली के थिंकटैंक के कान्फ्रेंस में वर्चुअली हुए शामिल
दिल्ली के थिंकटैंक द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस के दौरान उमर सुल्तान अल ओलामा ने जयशंकर की प्रशंसा की। उन्होंने वर्चुअली इस कान्फ्रेंस में हिस्सा लिया। ओलामा ने कहा, 'ऐतिहासिक तौर पर दुनिया एकध्रुवीय, द्विध्रुवीय व त्रिध्रुवीय है, जहां आपको साइड का चुनाव करना है। मैं आपके विदेश मंत्री से काफी प्रभावित हूं। मैंने उनके कुछ संबोधनों को देखा। इसमें एक दोनों देशों UAE और भारत के लिए काफी स्पष्ट है कि हमें किसी पक्ष का चुनाव नहीं करने की जरूरत है।'


तीन दिवसीय कान्फ्रेंस CyFY2022 का आयोजन दिल्ली में आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) ने किया है। इसमें टेक्नोलाजी, सिक्योरिटी और सोसाइटी पर चर्चा की जानी है। अगले तीन दिनों में 28 पैनल पर चर्चा होगी। इसमें 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे और 37 देशों के बीच Q&A सेशन होंगे।

Related News