ट्रंप के आदेश पर बनवाई गई सीमाई दीवार पर खींची गई पक्षी की फोटो ने जीता फोटोग्राफी अवॉर्ड
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका एवं मेक्सिको की सीमा पर एक दीवार बनवाई गई थी आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था। वह इसे लेकर कहीं लोगों द्वारा उनकी आलोचना की जाती है तो कहीं लोग उनका इसी बात के लिए समर्थन भी करते हैं नजर आते हैं।
अब एक बार फिर यह दीवार चर्चा का विषय बन चुकी है दरअसल हाल ही में इस दीवार के पास खींची गई रोडरनर पक्षी की तस्वीर ने फोटोग्राफी पुरस्कार जीता है। 22,000 तस्वीरों में से चुने जाने के बाद मेक्सिकन फोटोग्राफर एलेजांद्रो प्रिएतो 'बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' के विजेता घोषित किए गए।
इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए बताया गया है कि बकौल प्रिएतो, "मैंने...कई जानवरों को दीवार के पास से...लौटते देखा है।"
आपको बता दें कि यह दीवार हमेशा से विवादों का एक का बड़ा मुद्दा रही है इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका में हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद जो बिडेन अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं।