नागरिकता कानून के जोरदार विरोध से आखिरकार मोदी सरकार जाग गई और कर दिया ये बड़ा ऐलान
एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ इस समय देश भर में प्रदर्शन हो रहें हैं। जैसा कि सरकार की तरफ से यह कहा गया था कि एनआरसी कानून के तहत बाहर से आये मुसलमानों को देश से बाहर निकाला जाएगा जिसके बाद कई तरह के विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है जिसके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है।
बिल के पास होते ही तमाम विरोधी पार्टियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जेएनयू से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और एएमयू के छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। छात्रों का विरोध आखिरकार रंग ले आया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुसलमानों के लिए दमदार ऐलान कर दिया है।
उन्होंने ट्विट कर कहा है कि किसी को भी एनआरसी से घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही ऐलान कर दिया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मोदी सरकार विशेष इंतजाम करेगी। अमित शाह बोले कि विपक्ष ने इस समुदाय में भय फैला दिया है, इसलिए सरकार उनके लिए विशेष व्यवस्था करेगी। हालांकि उन्होंने फिर से दोहराया कि देश में जो घुसपैठिये हैं उनको बाहर जाना ही होगा।