ये है पीएम मोदी की सगी बहन जिनसे बेहद खास है पीएम का रिश्ता, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी पूरी दुनिया के सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक है। वे हमेशा ही विश्व भर में चर्चा में रहते हैं। पीएम मोदी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी सभी काफी उत्सुक रहते हैं।
आपने पीएम मोदी की पोलिटिकल लाइफ और पॉलिटिक्स में आने से पहले उनके बचपन के बारे में तो काफी कुछ सुना होगा लेकिन आज हम आपको पीएम मोदी की बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पीएम मोदी की एक ही सगी बहन है जिनका नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है। वसंतीबेन 5 भाईयों की एक बहन हैं। वसंतीबेन एक हाउसमेकर हैं और उन्हें अपने भाई पर बहुत गर्व है। जो हर साल उन्हें राखी बांधती हैं।
इन दोनों का रिश्ता बचपन से ही बेहद ख़ास है और पीएम मोदी अपनी बहन को काफी मानते भी हैं। उनकी बहन उन्हें हर साल राखी बांधती है और पीएम की बहन होने के कारण वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी हमेशा चर्चा में भी रहती है।