राहुल गांधी पर आया बॉलीवुड के इस अभिनेत्री का दिल, क्या शादी करने को है तैयार
हाल ही यामी की फिल्म 'बाला' रिलीज हुई। फिल्म को लेकर यामी काफी चर्चे में है। अभिनेत्री यामी गौतम से हाल ही एक शो में शादी को लेकर सवाल किया गया, उनसे पूछा गया कि आप राहुल गांधी rahul gandhi, रणबीर कपूर Ranbir Kapoor , सलमान खान Salman Khan और जसप्रीत बुमराह में से किससे शादी करना चाहेंगी।
इस पर यामी ने कहा कि किससे से नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं लड़की हूं तो क्या शादी करने के लिए ही हूं।' इसके बाद भी उनसे कई ओर सवाल किए गए पर उन्होंने हर सवाल का गोलमटोल जवाब दिया।
बात करें यामी गौतम के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म 'गिन्ने वेड्स सन्नी' अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी लीड किरदार में होंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को पुनीत खुराना और विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे हैं।