आतंकी सरगना मसूद अजहर ने जारी किया आॅडियो, राम मंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक होगी तबाही
दोस्तों, आपको बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर ने 9 मिनट के आॅडियो में भारत को धमकी दी है कि यदि बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बना तो मुसलमान लड़के दिल्ली से काबुल तक तबाही फैलाने को तैयार हैं।
आतंकी सरगना मसूद अजहर ने इस आॅडियो में यह बात कही है कि भारत में बाबरी मस्जिद गिराकर वहां अस्थाई मंदिर बनाया गया है, जहां हिंदू लोग त्रिशूल के साथ एकत्र हो रहे हैं। मुसलमानों को डराया जा रहा है, एक बार फिर से हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है।
मसूद अजहर इस आॅडियो में बोल रहा है कि हमारी नजर बाबरी मस्जिद पर है, अगर तुम सरकारी खर्च करने का माद्दा रखते हो तो हम अपनी जान खर्च करने को तैयार हैं। इतना ही नहीं इस आॅडियो में मसूद अजहर ने करतारपुर कॉरिडोर पर टिप्पणी करते हुए भारतीय मंत्रियों को बुलाने पर पाकिस्तानी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।
मसूद ने इस आॅडियो में यह भी कहा है कि पीएम मोदी यह सब चुनाव के लिए करवा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत पाक आतंकियों के विरूद्ध जिस तरह से सख्त कार्रवाई करने और कड़ी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, इससे आतंकी सरगना बौखलाए हुए हैं। उसी का परिणाम है कि आतंकी मसूद अजहर की यह गीदड़ भभकी सामने आई है।