रांची: झारखंड के कुख्यात चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की एक अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है. इस मामले में लालू यादव समेत 75 लोगों को अपराधी घोषित किया गया है, जबकि 24 अपराधियों को रिहा किया गया है.

घटना की सुनवाई के लिए लालू 24 घंटे पहले रांची पहुंचे थे. वह रांची के स्टेट हाउस में रह रहे हैं. लालू प्रसाद यादव को झारखंड में चारा घोटाले के कुल 5 मामलों में आरोपी बनाया गया था. चार मामलों में फैसला पहले ही आ चुका है और इन सभी मामलों में अदालत ने उन्हें अपराधी मानकर सजा सुनाई थी.



लालू यादव को चाईबासा कोषागार के दो अलग-अलग मामलों में सात-सात साल, दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल, दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल और अवैध निकासी के मामले में चार-चार साल की सजा सुनाई गई है. देवघर कोषागार। चारों मामलों में लालू यादव ने जेल में रहते हुए 50 फीसदी सजा पूरी कर ली है.

Related News