सोमवार से सड़कों पर दौड़ेगी टैक्सी, लेकिन किराया लगेगा इतना प्रतिशत अधिक
कोरोना खतरे के चलते जारी लाॅकडाउन के बीच राज्य सरकार एक के बाद एक छूट देने की घोषणा कर रही है। इसी बीच अब राज्य सरकार ने सोमवार से टैक्सी सेवा भी शुरू करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने गैरसरकारी बस-मिनी बसों के साथ-साथ बीते कल पीली टैक्सी चलाने की भी घोषणा कर दी। किन्तु इसके लिए किराया 30 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। पहले बैठते ही 30 रुपए देना होता था, अब 33 रुपए देना होगा।
बता दें कि राज्य में कुल 22,000 टैक्सियां सोमवार से परिचालन शुरू कर देंगी। पिछले करीब 59 दिनों से टैक्सी सेवा पूरी तरह बन्द रही है। बता दें कि टैक्सियां रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में उपलब्ध नहीं रहेंगी। कोरोना हालात के कारण नए नियमों के तहत मास्क एवं यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग यानी की दूरी का नियम लागू रहेगा।
वैसे तो देश में आए दिन कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन लगता है 17 मई के बाद बहुत कुछ बदल जायेगा, अब क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा इसकी जानकारी 18 मई को मिलेगी।