चुनाव प्रचार के दौरान बाल-बाल बचे सनी देओल, गाड़ी का टायर फटा
नई दिल्ली। पंजाब में गुरदासपुर से भाजपा के उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी एक हादसे का शिकार हो गई। इसमें गाडी का टायर फट गया और शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की गाड़ी का टायर अचानक से पंक्चर होने के बाद उनके काफिले में चल रही दूसरी तीन- चार गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।
हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उस समय सनी देओल गाडी में थे या नहीं। लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि अचानक गाड़ी में ब्रेक लगने के कारण पीछे आ रही गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद गाडी के शीशे भी टूट गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस एक्सीडेंट में हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है। सनी देओल की गाड़ी का टायर अचानक से फटने से वहां एक जोरदार धमाके की आवाज आई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पंजाब में गुरदासपुर लोसकभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी है। वे इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।
रतलाम में पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर बोला जमकर हमला, कहा कि...
कमल हासन ने दिया विवादित बयान, कहा-आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था