निर्भया केस की सुनवाई के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि 10 मिनट के लिए सब रह गए सन्नाटा
निर्भया केस को लेकर जिस तरह से रुकावट आ रही इसे देख यही लग रहा है आखिर कब होगा, निर्भया के दोषियों को फाशी। निर्भया गैंगरेप मामले में एक ओर जहां दोषियों को 1 फरवरी को ही फांसी दी जानी थी, वहीं दूसरी तरफ दोषियों द्वारा नियम और क़ानून को तोड़ मरोड़ कर उससे बचने के लिए हर संभव प्रयास करने के कारण फांसी में देरी हो रही है। लेकिन आज जो हुआ उसे सुकर आप भी दग रह जायेंगे, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस आर भानुमति बेहोश हो गईं। वो इस दौरान दोषियों के अलग-अलग निष्पादन पर केंद्र द्वारा दाखिल किए गए जवाब को सुन रही थीं।
सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जस्टिस आर भानुमति को तेज बुखार था और अभी भी उनको बुखार है। उन्होंने बताया कि उनके चैम्बर में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। फिलहाल बेंच ने इस मामले सुनवाई रोक दी है।
सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि निर्भया केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर भानुमति ने दवा भी ली थी। लेकिन सुनवाई के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हे तत्काल उनके चैंबर में ले जाया गया।