कोई है राजनेता तो कोई है पायलट, जानिए कितने आमिर घर में लालू प्रसाद यादव कीहै अपनी 7 बेटियों की शादी
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक बड़ा हिस्सा निभाते है. लालू प्रसाद का राजनीति में इतिहास बड़ा है उतना ही बड़ा उनका परिवार भी है. बता दे की लालू की पत्नी राबड़ी देवी है और वे 7 बेटियों और 2 बेटों के माता पिता है. आइए जाने लालू के बेटियों और उनके पतियों के बारे में.
लालू की सबसे बड़ी बेटी का नाम डॉ मीसा भारती है. उनका जन्म 1976 में हुआ था और उन्होंने 2014 और 2019 में पाटलिपुत्र की लोकसभा सीट के लिए चुनाव भी लड़ा था. मगर वे दोनों बार चुनाव में हार गई थी. मिसा भारती का विवाह 1999 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुआ था. उनकी दो बेटियां दुर्गा और गौरी भारती है. वहीं उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
वहीं लालू की दूसरी बेटी का नाम रोहिणी आचार्य है. रोहिणी भले ही राजनीति से दूर है मगर रोहिणी का नाम नीतीश कुमार की सरकार में डिप्टी सीएम के लिए भी लिया गया था. रोहिणी की शादी 2002 में समरेश सिंह के साथ हुई थी और वे अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती है.
बता दे कि लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. उनकी शादी 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी जो कि पेशे से एक पायलट है.
लालू और राबड़ी देवी की चौथी बेटी का नाम रागिनी यादव है. उनकी शादी साल 2012 में हुई थी. उनके पति का नाम राहुल यादव है जो सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे है. उन्होंने अपनी पढ़ाई स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट की की है और वे अभी सपा के नेता के तौर पर सक्रिय है.
बात करे पांचवी बेटी के बारे में तो उनका नाम हेमा यादव है. हेमा की शादी विनीत यादव से हुई है. विनीत दिल्ली के एक पॉलिटिशियन परिवार से जुड़े है और वे खुद भी राजनीति सक्रिय है.
लालू की छठी बेटी का नाम धुन्नु या अनुष्का राव है. अनुष्का की शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव से हुई है. चिरंजीवी NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राजलक्ष्मी है. राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. वह मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. इनकी शादी में नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन भी शरीक हुए थे.