महाराष्ट्र में सरकार बनने का लुक्का छूप्पी का खेल अब ख़त्म हो गया है क्योकि शुक्रवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनेगी, लेकिन रातों-रात महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा उलटफेर हुआ कि शिवसेना और कांग्रेस देखती रह रह गईं। एनसीपी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली।

क्या है टाइम कैप्सूल जिसका रहस्य आज भी इंदिरा गांधी के नाम से दबा हुआ है

देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बहुमत हासिल ना हो पाने की वजह से महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ गठबंधन कर रातों-रात बीजेपी ने सरकार बना ली है।

शादी के बाद विधायक अदिति सिंह का ये रिसेप्शन और हनीमून का प्लान

अब महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनते ही शिवसेना ने बड़ा बयान देते हुए अजीत पवार पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना नेता संजय राउत ने अजीत पवार पर निशाना साधा। वैसे अब महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का झंडा गड़ चूका है।

Related News