मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहीं हैं राष्ट्रपति जी की पत्नी सविता कोविंद
आखिर क्या चाहते है, डोनाल्ड ट्रंप अब किया ऐसा ऐलान जिससे भारत को लगा करारा झटका
कहते हैं देश जब संकट की स्थिति में हो तो सभी नागरिकों को एक जुट होकर काम करना चाहिए, ऐसी परिस्थिति में न कोई गरीब और न कोई आमिर है, प्रत्येक नागरिक को देशहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए, तभी देश का कल्याण हो सकता है, इसी की एक मिसाल पेश की है देश की पहली महिला यानी कि 'फर्स्ट लेडी' श्रीमति सविता कोविंद ने,
लॉकडाउन 2.0 के बीच 27 अप्रैल को PM करेंगे बैठक, जानिए क्या होगा उनका अगला रणनीति
राष्ट्रपति की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है, वो राष्ट्रपति भवन के अंदर ही सिलाई मशीन पर कपड़े का फेस मास्क बना रही है, ये मास्क अलग-अलग शेल्टर होम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा देश के कई पुलिस थानों में महिला पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मास्क भी बना रही हैं, जाहिर है कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। ऐसे में नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रयास और देश की पहली महिला द्वारा स्थापित किए गए उदाहरण ही इस मुश्किल घड़ी में लोगों को हौसला देता है।