दोस्तों आपको बता दें कि बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने यूपी के 1398 किसानों का 4.05 करोड़ रूपए का कर्ज चुकता कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि संकट से जूझ रहे किसानों के बोझ को कम करने की इच्छा थी, इसलिए उन्होंने यूपी के कुल 1398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपए का बकाया कर्ज चुकता कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वह महाराष्ट्र में 350 से अधिक किसानों के कर्ज का भुगतान कर चुके हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने किसानों के इस ऋण को चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ वन टाइम सेटलमेंट किया है। 26 नवंबर को वह किसानों से मुलाकात कर अपने हाथों से बैंक पत्र सौंपेंगे। इसके लिए 70 किसानों को मुंबई आने का न्योता मिला है, उन्होंने इन किसानों के लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा ही बुक कराया है।

दोस्तों, आपको याद दिला दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए अमिताभ बच्चन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली बांटे थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि मैं मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई अभियान सहित कई स्वच्छता अभियानों से जुड़ा हुआ हूं। मैं देखता हूं कि कुछ लोग समुद्र में कचरा फेंक देते हैं। ऐसे में समुद्र तटों पर मौजूद कचड़ा बाहर निकालने के लिए जमीन खोदनी पड़ती है। इसलिए लोगों ने समुद्र तटों से कूड़ा निकालने के लिए ट्रैक्टर की मांग की, जो मैंने उन्हें उपलब्ध कराए।

Related News