टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है, उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है , बता दें कि रोहित सरदाना की मौत हार्ट अटैक से हुई है और वो कोरोना संक्रमित भी थे , आपको बता दे उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे,

कुरुक्षेत्र में जन्मे रोहित की प्रारंभिक शिक्षा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में हुई उसके बाद ये गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार से मनोविज्ञान में स्नातक और जन संचार में परास्नातक की पढ़ाई किये फिर नौकरी और कैरियर के लिए आगे गए।

रोहित सरदाना कैरियर
मार्च 2002 से जुलाई 2003 तक रोहित सरदाना कॉपी एडिटर का काम किये, उसके बाद इन्होंने वर्ष 2003 और 2004 में सहारा समय में काम किया। उसके बाद वर्ष 2004 में ही यह ज़ी टीवी में एग्जीक्यूटिव एडिटर, एंकर, न्यूज़ प्रेसनटेटर जैसे पदों पर काम किये। बाद में इन्होंने एक कार्यक्रम को होस्ट किया जिसका नाम “ताल थोक के” है जो ज़ी टीवी पर आता है, इससे इनको काफी प्रसिद्धि मिली यह शो बहुत पॉपुलर हुआ। अभी रोहित सरदाना आजतक चैनल पर काम करते है।

अवार्ड
सैन्सुई बेस्ट न्यूज़ प्रोग्राम अवार्ड
दिल्ली एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से बेस्ट न्यूज़ एंकर अवार्ड
माधव ज्योति सम्मान फॉर एक्सेलन्स इन जर्नलिज्म
गणेश विद्यार्थी पुरस्कार

बात करे सम्पति की तो जानकारी के मुताबिक कुल सम्पति लगभग 8 करोड़ की सम्पति है।

Related News