इंटरनेट डेस्क। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते ही उनसे जुड़ी कुछ खास चीजों की चर्चा आमजन करने लग जाते हैं। जी हां, राजीव गांधी के साथ उनके खास दोस्त रहे अमिताभ बच्चन की भी जरूर चर्चा की जाती है।

मि. क्लीन के नाम से विख्यात राजीव गांधी और बॉलवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। ये दोनों हस्तियां बचपन के दिनों की दोस्त थीं। दरअसल अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और राजीव गांधी के नाना पं. जवाहरलाल नेहरू के बीच दोस्ताना संबंध थे।

अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जब हमारी पहली मुलाकात हुई तब राजीव 2 वर्ष के थे और मैं 4 साल का था। ऐसा कहा जाता है कि जब राजीव गांधी 1966 में लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चले गए थे, तब वह लंदन से अमिताभ बच्चन के लिए पत्र लिखते थे। इस दौरान जब वह इंग्लैंड से भारत आए तो अपने खास दोस्त अमिताभ के लिए जींस की पैंट लेकर आए थे। बताते हैं कि इस जींस को अमिताभ बच्चन ने वर्षों तक पहना था।

दोस्तों, आपको बता दें कि उनके बीच दोस्ती का आलम यह था कि अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए राजीव गांधी उनके शूटिंग स्थल पर भी पहुंच जाया करते थे। फिल्म गंगा की सौगंध शूटिंग के दौरान राजीव गांधी अपने खास दोस्त अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए जयपुर आए थे।

Related News