पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पीएम इमरान खान इसे लेकर अलग अलग फैसले भी ले रहे हैं। जिनमे भारत से व्यापार खत्म करना, भारत के विज्ञापन टीवी पर दिखाने से रोक लगाना और भारत के लिए एयर स्पेस बंद करना है।

लेकिन आज हम आपको पीएम इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा मानेका के बारे में बताने जा रहे हैं। इस से इमरान 2 और शादियां कर चुके हैं। वह अग्रणी विद्वान और आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं। आपको बता दें कि बुशरा इमरान की आध्यात्मिक गुरु भी रही हैं।

पाक के एक मीडिया चैनल के अनुसार, बुशरा ने ये भविष्यवाणी की थी कि इमरान खान यदि तीसरी शादी करते हैं तो वे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। बुशरा ने जब यह भविष्यवाणी की थी तब इमरान की दूसरी शादी का कुछ ही समय ही हुआ था।

इसके बाद जब उन्होंने बुशरा से शादी की तो वे पीएम बन गए। लेकिन पाक पीएम बनने के बाद भी वे अपने फर्ज को अच्छे से निभाने में कामयाब नहीं हो पाए। पाकिस्तान में ना तो महंगाई कम हो पाई है और न ही अन्य समस्याओं का समाधान हुआ है। कश्मीर से सेक्शन 370 हटने के बाद इमरान खान की मुसीबतें और भी बढ़ गई है।

Related News