देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

लंदन हाईकोर्ट ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका देते हुए उसकी 6 महंगी कारों को बेचने का आदेश दिया है। दरअसल ये आदेश भारतीय बैंकों के 9000 करोड़ से अधिक का कर्ज चुकाने के लिए दिया गया हैं।

हाईकोर्ट ने प्रवर्तन अधिकारियों को ये आदेश 11 अक्तूबर को दिया। अपने आदेश में हाईकोर्ट ने 62 वर्षीय विजय माल्या की कारों को बेचने की छूट दे दी। कोर्ट ने कहा कि, कारों की बिक्री 4 करोड़ से कम में नहीं होनी चाहिए।

बता दे, माल्या की जिन 6 महंगी कारों को बेचने का आदेश मिला हैं, उनमें मिनी कंट्रीमैन, पॉर्शे केने, मैबेक 62, फरारी एफ 430, रेंज रोवर और फरारी एफ512एम शामिल हैं।

दोस्तों लंदन हाईकोर्ट के आदेश पर आप क्या कहना चाहेंगे ? हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर देवें। राजनीतिक खबरों के लिए चैनल फॉलो करे।

Related News