इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हुए कई दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चन्द्र बैरवा के बाद 22 नेता मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।

विभागों के बंटवारें को लेकर कई मंत्री अभी राजधानी जयपुर में ही टिके रहे, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं होता देख अब मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाने की तैयारी में है। सरकार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक विभागों के बंटवारे को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। विभागों के बंटवारे को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

खबरों की मानें तो श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होने के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया जा सकता है। श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को भी भजन लाल सरकार में मंत्री पद मिला है।

PC: webdunia

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News