लोकसभा चुनाव से पहले Rajasthan को केन्द्र सरकार से मिला ये तोहफा, मंत्री सुरेश रावत ने दी ये जानकारी
जयपुर। राजस्थान में गंगनहर प्रणाली में अत्याधुनिक ऑटोमेशन एवं स्काडा स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 695 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है। इस बात की जानकारी जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने दी है।
उन्होंने कहा कि यह कार्य होने से अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा और प्रथम चरण में मुख्य नहर एवं चार वितरिकाओं के एक लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि गंगनहर प्रणाली में पानी के सदुपयोग के साथ जल प्रबंधन में सुधार, समान जल वितरण, परिचालन और सिंचाई क्षमता में वृद्धि के मद्देनजर ईआरएम परियोजना के राहत गंगनहर फीडर एवं गंगनहर प्रणाली की 4 वितरिकाओं का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है।
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य गंगनहर प्रणाली में 1.09 लाख हेक्टेयर सीसीए के लिए अत्याधुनिक स्काडा आधारित ऑटोमेशन को लागू करना है। परियोजना के तहत गंगनहर प्रणाली की विभिन्न नहरों की सिंचाई क्षमता को 79प्रतिशत से बढ़ाकर 86.5 हो जाएगी।
PC: ndnews24x7