Rajasthan: बजट पेश करने से पहले ही वित्त मंत्री दीया कुमारी ने दी ये बड़ी सौगात
जयपुर। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने से पहले एक बड़ा काम किया है। उन्होंने क्राफ्ट विलेज, कुंडा आमेर का वर्चुअल लोकार्पण कर लोगों को बड़ी सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि शिल्पग्राम के विकास से उत्पादों को बेचने के लिए स्थानीय हैंडीक्राफ्टर्स को उपयुक्त जगह मिलेगी, वहीं उनके उत्पादों को भी अच्छा दाम मिल सकेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिल सकेगी।
वित्त मंत्री दीया कुमरी ने कहा कि भारतीय शिल्प, कला व संस्कृति का समावेश है। यह विश्व के किसी अन्य देश में देखने को नहीं मिलता है। पर्यटन व हस्तशिल्प उद्योग एक मंच पर साझा प्रयास करें, तो इस उद्योग के विकास की संभावनाएं अपार होंगी। देश में पर्यटन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। यह विश्व पटल पर भारत के पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ते कदम का नतीजा है।
दीया कुमार ने इस दौरान कहा कि जयपुर की परंपरागत हस्तशिल्प कला को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार और राज्य सरकार मिल कर कार्य कर रही है।
PC: herzindagi
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।