जयपुर। गत वर्षों में पेपरलीक की घटनाओं से प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ। हमारी सरकार ने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और इन मामलों में दोषी एक-एक व्यक्ति को सजा दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय परिसर में महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के अनावरण एवं लोकार्पण के समय युवाओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान ये बात कही है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 25 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। साथ ही, हमारी सरकार ने प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रदेश को गैंगवार से मुक्त करने की दिशा में टास्कफोर्स गठित की गई है ताकि गैंग्स के सिंडिकेट को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित में तत्परता से कार्य करते हुए संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) को मूर्त रूप देने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान को भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा।

PC: dipr.rajasthan10

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News