जयपुर। भजनलाल सरकार ने अब छात्राओं को निशुल्क साइकिल की सौगात दी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को मोडक स्टेशन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति खैराबाद की छात्राओं को ये उपहार दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खैराबाद पंचायत समिति के 47 विद्यालयों की एक हजार आठ छात्राओं को निशुल्क साइकिल की सौगात दी।

मंत्री ने इन छात्राओं का अभिनंदन कर उनसे संवाद किया और शुभकामनाएं दी। साइकिल पाकर बेटियों के चेहरे खिल गए। निशुल्क साइकिल योजना में 2758 छात्राओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने क्षेत्रवासियों से बेटियों को खूब पढ़ाने और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

उन्होंने बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेकर बेटियां पढ़ाई में पीछे नहीं रहें। दिलावर ने इस अवसर पर कहा कि सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कराया जाए।

PC: dipr.rajasthan

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News