Rajasthan: वंचितों के उत्थान को लेकर अब सीएम भजनलाल शर्मा ने बोल दी इनती बड़ी बात
जयपुर। समाज में सामाजिक एवं आर्थिक समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पीएम सूरज नेशनल पोर्टल के शुभारम्भ एवं मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने ये बात कही है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, वंचित, महिला एवं किसान वर्ग को अपनी लोककल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को केन्द्र में रखकर ठोस कदम उठा रही है ताकि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था। कहा जाता था कि केंद्र सरकार के 1 रूपया भेजने पर जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते थे।
आज स्थिति बदल चुकी है, पीएम नरेन्द्र मोदी पूर्ण समर्पण भाव से गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। गत 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनका हिसाब भी दिया जा रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
PC: dipr.rajasthan