केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंच रहा है: Bhajanlal Sharma
जयपुर। देश में 2014 के बाद गरीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। आज केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंच रहा है। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बांसवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अवलोकन के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि आम आदमी के लिए बिजली, नल से जल, आवास, आयुष्मान योजना के तहत उपचार सुलभ कराने जैसी पहल की गई हैं। प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अपने आस-पास रहने वाले पात्र व्यक्तियों को इनसे जोड़ें तथा देश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने के एक माह के अंदर ही प्रदेशवासियों से किए वादों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
PC: dipr.rajasthan
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।