उप मुख्यमंत्री बनने के बाद Diya Kumari ने पहली बार किया ये बड़ा काम
जयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा पहला व अनूठा अभियान है जिसके तहत केन्द्र सरकार इसके माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों के दरवाजे खटखटाने हेतु उनकी चौखट पर पहुंच रही है।
ये बात उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के घाटगेट स्थित फायर स्टेशन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत आयोजित शिविर में प्रधानंमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों से संवाद में भाग लेने के पश्चात्त उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही है।
इस दौरान दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंजू देवी, मुमताज एवं तस्लीम बानों को गैस चूल्हे प्रदान किए साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विक्रम सिंह, अबरार, रतनलाल, व कालूराम को 10-10 हजार रुपए के ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलवाया।
इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और सुशिक्षित एवं आर्थिक सामाजिक रूप से समृद्व नागरिकों का कर्तव्य है।
PC: dipr.rajasthan
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।