Rajasthan: गोविंद सिंह डोटासरा ने अब केन्द्र सरकार से कर डाली ये मांग
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक स्व. एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न देने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार के इस कदम पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी एवं हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक स्व. श्री एम.एस. स्वामीनाथन जी को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से अलंकृत करने का निर्णय स्वागतयोग्य है।
केंद्र सरकार को अब चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए किसानों के लिए फसल का एमएसपी एवं स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को अविलंब लागू करने की घोषणा भी करनी चाहिए। अन्नदाता को उसका अधिकार देना ही किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
PC: bhaskar
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।