Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ियों को लेकर दीया कुमारी ने उठाया ये बड़ा कदम
जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आंगनबाडिय़ों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। दीया कुमारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 मिनी आंगनबाडिय़ों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की मंजूरी दी है।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस संबंध में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव कृष्ण कुणाल को निर्देश भी दिए हैं। इसकी के तहत क्रमोन्नत आंगनबाडिय़ों को 1 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाए। दीया कुमारी ने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार सीएम भजन लाल के नेतृत्व में बालक, बालिकाओं के स्वस्थ, शिक्षित व सुपोषित विकास करने और महिलाओं के सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में 6204 मिनी आंगनबाडिय़ों को मुख्य आंगनबाडिय़ों में क्रमोन्नत किया गया है ताकि प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके। इससे जहां माताओं, बच्चों को सुपोषित भोजन मिलना आसान हो जाएगा वहीं बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी।
PC: bhaskar
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।