Lok Sabha elections से पहले भजनलाल सरकार ने प्रदेश के इन लोगों को दी बड़ी छूट
जयपुर। देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी छूट दी है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब 31 मार्च, 2023 से पूर्व कटे हुए विद्युत कनेक्शन की मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर बिजली उपभोक्ता को ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान कर बड़ी राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना प्रारंभ करने का निर्णय लेने का बड़ा कदम उठाया है।
ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों में 31 मार्च, 2023 से पूर्व कटे सभी श्रेणी के कनेक्शन पर मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। यह एमनेस्टी योजना अगली 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।
हीरालाल नागर ने बताया कि कृषि उपभोक्ता मूल बकाया राशि बिना ब्याज व पेनल्टी के अधिकतम 6 द्विमासिक किस्तों में भी जमा करवा सकेंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को किश्त समय से जमा करवाने पर ही योजना का लाभ दिया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये राजस्थान सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।
PC: dipr.rajasthan