आज अमेठी में नामांकन भरेंगे राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका भी रहेगी साथ
इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक बार फिर से अमेठी में रोड शो करने वाले है वायनाड के बाद राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से चौथी बार नामांकन करेंगे, इससे पहले दो किमी का रोड शो गौरीगंज में करेंगे, उनके साथ मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। वैसे आपकों बतादें की करीब पांच साल बाद सोनिया गांधी अमेठी दौर पर रहने वाली हैं।
जानकारी अनुसार अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होने वाले है। जहां बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में राहुल पहले ही दिन पर्चा भरेंगे। जिसेक लिए हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। इसके बाद पहले रोड शो करेंगे जहां इनके स्वागत में गुलाब पंखुडियों की वर्षा भी की जाएगी ऐसे खबरेें सामने आई है वैसे आपकों बतादें की अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। अभी तक के चुनाव की बात करें तो 16 लोकसभा चुनाव और दो उप चुनाव हुए हैं। जिनमें कांग्रेस 16 बार जीती। वर्ष 1977 में यहां भारतीय लोकदल और 1998 में भाजपा ने चुनाव जीता था अब देखने होगा की इस बार जनता किसके सर पर ताज रखती है
वैसे आपकों बतादें की यहां राहुल का मुकाबला पहले की तरह फिर एक बार भाजपा की स्मृति ईरानी से है, जिसके लिए भाजपा की प्रत्याशी ईरानी 11 अप्रैल को पर्चा भरेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद बताई जा रही है, यहां बसपा.सपा गठबंधन ने अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।