इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेता हर तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे है जिसके लिए निर्वाचन आयोग भी सख्त निर्णय लेने में समय नहीं लगा रहे है हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा यूपी सीएम योगी और पूर्व सीएम तथा बसपा प्रमुख मायावती को चुनाव अभियान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है खबरों की माने तो उपचुनाव आयुक्त ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि सीएम योगी को मौजूदा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए पाया गया है जिसके लिए उन्हे दूसरा नोटिस भेजा गया है, दरअसल सीएम योगी के खिलाफ मेरठ में एक चुनावी रैली के दौरान अली और श्बजरंगबली वाली टिप्पणी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है


जी हां अगर नोटिस के अनुसार प्रथम दृष्टया सीएम योगी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिसे लेकर आयोग ने उनसे शुक्रवार की शाम तक जवाब मांगा है, सीएम योगी ने लोकसभा चुनावों में धर्म का इस्मेमाल किया था उन्होने इस्लाम में महत्वपूर्ण शख्सियत अली और हिंदू देवता बजरंगबली के बीच मुकाबले से कर दी थी दरअसल, भाजपा नेता ने कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा का विश्वास अली पर है तो हमारा विश्वास भी बजरंग बली पर है इसके बाद आयोग ने उन्हे नोटिस देकर शुक्रवार तक जवाब मांगा है


खबरों की माने तो सीएम योगी ने देवबंद में हाल ही में हुई बसपा अध्यक्ष मायावती के रैली के भाषण की तरफ संकेत करते हुए टप्पणी की थी, जिसमें मायावती ने मुस्लिमों से सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मायावती को देवबंद में एक रैली के दौरान मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस की जगह पर सपा बीएसपी.रालोद महागठबंधन को वोट देने की अपील की शिकायत पर भी नोटिस भेज जवाब देने को कहा है ऐसे में मायावती के बयान से प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए 24 घंटे में जवाब देने के आयोग ने कहा है

Related News