इस समय वायरस पूरी दुनिया मे लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में भी वायरस के लोगो की संख्या 600 के करीब पहुंच चुकी है जबकि 11 लोगों की वायरस के चलते भारत में भी मौत हो चुकी है भारत में कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरे देश भर में लॉक डाउन कर दिया है लॉक डाउन के पश्चात राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा, 'कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है, मगर इसके लिए सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति का होना बहुत जरूरी है. लॉकडाउन जैसे कदम आवश्यक हैं, लेकिन सिर्फ इसी पर निर्भर रहना भारी भूल होगी. स्वास्थ्य सुविधाओं में युद्ध स्तर पर सुधार के जरिए ही इस महामारी से निपटा जा सकता है.'

इसके साथ राहुल गांधी ने सरकार को चार सुझाव दिए हैं. पहला संक्रमण रोकने के लिए एकांत में रहना, दूसरा बड़े पैमाने पर मरीजों की जांच, तीसरा शहरी इलाकों में विशाल आपातकालीन अस्थाई हॉस्पिटल का तुरंत विस्तार और चौथा चिकित्सा क्षेत्रों में पूर्ण आईसीयू की सुविधा है।

Related News